केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25 (Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25): केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) जो केवीएस (KVS) के नाम से प्रसिद्ध है. यह एक स्वायत्त केंद्रीय संस्था है. केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यदायी संस्था है. इसकी स्थापना दिसंबर 1963 में की गई थी. 29 फरवरी 2024 तक, केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधीन देश के भीतर कुल 1254 विद्यालय संचालित हैं. इसके अलावा कुल 3 विद्यालय देश के बाहर मॉस्को, तेहरान और काठमांडू में कार्य कर रहें हैं. सभी विद्यालय सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त हैं.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25
केंद्रीय विद्यालय में सहशिक्षा दी जाती है. इसमें कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित होती है. इन कक्षाओं में दाखिला निःशुल्क प्रदान किया जाता है. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में दाखिला ऑनलाइन माध्यम से प्राथमिकता के आधार किया जाता है जबकि केवी कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए प्रवेश केवल ऑफलाइन मोड में होता है.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25 ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीखें
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा केवी 2024 कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया का पूरा विवरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जारी करता है. सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 में दाखिले के लिए केवीएस प्रवेश पंजीकरण 2024-25 की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली है. केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण ऑनलाइन मोड़ में शुरू किया जाएगा. केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25 संबंधी विस्तृत गाइडलाइन्स जल्द ही जारी की जायेगी.
सभी इच्छुक अभ्यर्थी केवीएस एडमिशन पंजीकरण 2024-25 ऑनलाइन की तिथियों के विस्तृत विवरण की जानकारी के लिए यहां पर बने रहें.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन गाइडलाइन 2024-25 के लिए क्लिक करें
केंद्रीय विद्यालय प्रवेश तारीख 2024-25 (KVS Admission Schedule 2024-25)
केवीएस एडमिशन 2024 -25 का विस्तृत कार्यक्रम | तारीख (संभावित) |
केवीएस एडमिशन 2024 विज्ञापन जारी करने की डेट (Advertisement for KVS Admission 2024-25 ~ Publication Date) | 1 अप्रैल 2024 |
केवी एडमिशन 2024-25 कक्षा 1 के लिए पंजीकरण शुरू होने की तारीख (KV admission 2024 for Class 1 Registration – Start Date) | 1 अप्रैल 2024 (आधिकारिक) |
कक्षा 1 में दाखिले के लिए केवीएस ऑनलाइन पंजीकरण करने एवं एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख (Last Date to submit of KVS Online application form and registration for Class 1) | अप्रैल 2024 |
पंजीकृत उम्मीदवारों की प्रथम अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची जारी करने की तारीख (Declaration of First provisional select and waitlist of registered candidates) | अप्रैल 2024 का अंतिम सप्ताह (सीटें खाली रहने पर दूसरी सूची) |
चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची (KVS Admission 2024-25 2nd List) | अप्रैल 2024 |
चयनित अभ्यर्थियों की तीसरी सूची (KVS Admission 2024-25 3rd List) | मई 2024 |
अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन सूची की घोषणा, यदि कोई हो (शेष आरक्षित सीटों को अवरुद्ध रखते हुए). (Declaration of a provisional select list of candidates as per priority service category for unreserved seats, if any) | मई 2024 |
ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधानों, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना जारी करने की तिथि (जरूरी होने पर ) (Extended date for Second Notification for offline, if required) | मई 2024 |
कक्षा-II से XII तक (कक्षा XI के अलावा) के लिए पंजीकरण – ऑफलाइन मोड में (किसी विशेष वर्ग में रिक्तियों की उपलब्धता होने पर) | अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह से अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह तक |
कक्षा II और बाद के अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची की घोषणा | अप्रैल 2024 |
कक्षा II और बाद की कक्षाओं में प्रवेश के लिए | अप्रैल 2024 |
ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि | जून 2024 |
केवी छात्रों के लिए: 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण | दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर |
केवी छात्र: कक्षा-XI के लिए प्रवेश सूची का प्रदर्शन और प्रवेश | दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर |
गैर-केवी छात्र: पंजीकरण, प्रवेश सूची का प्रदर्शन और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश (रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन) | ग्यारहवीं कक्षा में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद |
कक्षा – XI में प्रवेश की अंतिम तिथि | सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिन तक |
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25 शुल्क एवं अन्य शुल्क
केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश ऑनलाइन और लाटरी माध्यम से होता है जबकि केवी कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए प्रवेश केवल ऑफलाइन मोड में किया जाता है. वहीँ कक्षा 9 में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम होता है. प्रवेश परीक्षा उसी स्कूल पर आयोजित की जाती है, जहां पर अभ्यर्थी दाखिला चाहता है.
Read Also~Approved 40 New Sainik School List: Know Selection Process, Eligibility, e-Counselling Date & More
कक्षा एक में दाखिले के लिए कोई भी पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाता है. अर्थात पंजीकरण निःशुल्क होता है. अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद उन्हें 25 रूपये एडमिशन शुल्क के साथ अन्य शुल्क देय होता है.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25: शुल्क का विवरण
क्रमांक | मद | रुपये |
1 | प्रवेश शुल्क (Admission Fee) | 25.00 |
2 | Re Admission Fee | 100.00 |
3 | ट्यूशन शुल्क प्रतिमाह {Tuition Fee (per month)} | |
3(a) | कक्षा 9 और 10 {Class IX & X (Boy)} | 200.00 |
3(b) | कक्षा 11 और 12 कॉमर्स और मानविकी (छात्र) Class XI & XII Commerce & Humanities (Boy) | 300.00 |
3(c) | कक्षा 11 और 12 {Class XI & XII Science (Boy)} | 400.00 |
4 | कम्प्यूटर फंड (Computer Fund) | |
4(a) | कक्षा 2 से 12 तक {Class III on wards} | 100.00 |
4(b) | कंप्यूटर साइंस शुल्क {Computer Science Fee.(for elective subjects in class XI & XII)} | 150.00 |
5 | विद्यालय विकास निधि कक्षा 1 से 12 प्रतिमाह देय {Vidyalaya Vikas Nidhi from classes I – XII (per month)} | 500.00 |
नोट: कुछ शर्तों के अनुसार शुल्क में छूट देने का प्रावधान है.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-2025: ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन और कक्षा 2 से आगे तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया ऑफलाइन आयोजित की जाती है. कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन जमा करने की प्रक्रिया मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित है:
- केंद्रीय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2024 पर पंजीकरण करना.
- प्रवेश पत्र भरना और जमा करना.
इस स्टेप्स को फॉलो करते हुए केवीएस एडमिशन 2024-2025 का रजिस्ट्रेशन करें
- माता-पिता केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2024 पर जाएं.
- वहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
- उसके नए पेज पर जो निर्देश दिए गए हैं उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें और घोषणा के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर प्रोसीड पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर केवी पंजीकरण विंडो खुल जाएगी. फील्ड में दिए निर्देशों के अनुसार नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण भरे.
- उसके बाद उचित बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगी जिसे उचित बॉक्स में दर्ज करें और संपर्क विवरण की पुष्टि करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर अंकित लॉगिन विवरण को आगे की कार्यवाही के लिए सुरक्षित कर लें.
इस स्टेप्स को फॉलो करते हुए केवीएस एडमिशन 2024-25 का एडमिशन फॉर्म भरें और जमा करें
- केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2024 पर दिए गए लॉग इन टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद इस पर पंजीकरण के दौरान जेनरेट हुई लॉगइन डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर केवी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा. अब इस पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा.
- अब, इस पेज पर स्कूलों की दी गई सूची में से अपनी पसंद का स्कूल सेलेक्ट करें. (अविभावक) केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2024 के लिए अधिकतम तीन स्कूलों का चयन कर सकता है.)
- इसके बाद उचित बॉक्स में फोटो और जन्मतिथि प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- डिक्लेरेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें और सब्मिट पेज पर क्लिक करें.
- इसके बाद सेव टू प्रीव्यू (Save to Preview) बटन पर क्लिक करें.
- अब फॉर्म पर दी गई सभी जानकारी को चेक करें तदोपरांत आवश्यकता के अनुसार सुधार करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
- अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगी और kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2024 में दिखाए गए एप्लिकेशन सबमिशन कोड को सुरक्षित कर लें.